वीडियो डेस्क। यूं तो नाग दिखते ही लोग अक्सर डर से कांपने लगते हैं। लेकिन, राजस्थान के सीकर जिले के सिरोही गांव में एक नाग व नागिन का रोमांच लोगों में रोमांच पैदा कर रहा हैं। यहां नाग नागिन का एक जोड़ा कई दिनों से साथ दिखाई दे रहा है। जो एक दूसरे के साथ मौज- मस्ती करते नजर आ रहा हैं।
वीडियो डेस्क। यूं तो नाग दिखते ही लोग अक्सर डर से कांपने लगते हैं। लेकिन, राजस्थान के सीकर जिले के सिरोही गांव में एक नाग व नागिन का रोमांच लोगों में रोमांच पैदा कर रहा हैं। यहां नाग नागिन का एक जोड़ा कई दिनों से साथ दिखाई दे रहा है। जो एक दूसरे के साथ मौज- मस्ती करते नजर आ रहा हैं। दोनों अटखेलियां करते हैं तो कभी एक दूसरे का आलिंगन करते हैं। कभी एक साथ पत्थरों में बने बिल में घुसते तो कभी साथ निकलकर साथ ही ऊंचे होते हुए इधर- उधर झांकते दिखते हैं। जिन्हें देखने के लिए अब आसपास के लोगों का भी जमावड़ा गांव में होने लगा है। लोग नाग- नागिन के रौमांचित करने वाले दृश्यों को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे हैं। मामले में कुछ ग्रामीणों का कहना है कि सांपों का प्रजनन काल होने की वजह से दोनों नाग नागिन साथ नजर आ रहे हैं तो कुछ इसे गांव की खुशहाली व अच्छी बरसात के प्रतीक के रूप में भी बता रहे हैं।