राजस्थान के सबसे बड़े गणेश मंदिर जयपुर में स्थित मोती डूंगरी मंदिर में 500 किलो के लड्डुओं से भगवान का भोग लगाया गया। ऐसा लड्डू बनाया गया कि देखने के लिए लाइन लग गई ये सबसे बडा मोदक, वजन पांच सौ किलो था।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के सबसे बड़े गणेश मंदिर मोती डूंगरी गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी की तैयारियां शुरु हो गई है। गणेश चतुर्थी से पहले आज बुधवार को गणेश मंदिर में विशेष झांकी सजाई गई। पांच सौ किलो के दो मोदक इस झांकी का आकर्षण रहे। पांच सौ किलो के मोदकों को देखने के लिए ही मंदिर में भीड़ लग गई। मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में मोदक झांकी से हुई। झांकी में 251 किलो के दो मुख्य मोदक, वहीं 5 मोदक 51 किलो के, 21 मोदक 21 किलो के और 1100 मोदक सवा किलो के साथ अन्य छोटे मोदक अर्पित किये गए। भक्तों को शाम 6.30 बजे से 30 हजार से अधिक छोटे लड्डूओं का प्रसाद वितरित किया जाएगा। भगवान चांदी के सिंघासन पर विराजमान हुए।