वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर दर्दनाक सड़क हादसे के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक मध्यप्रदेश के रीवा से तो दूसरा राजस्थान के सीकर से सामने आया है। जहां रीवा में एक स्कार्पियो गाड़ी डिवाइडर से टकराकर तिनके की तरह उछल गई और दूसरे लेन के डिवाइडर पर गिरी। हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए।
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर दर्दनाक सड़क हादसे के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक मध्यप्रदेश के रीवा से तो दूसरा राजस्थान के सीकर से सामने आया है। जहां रीवा में एक स्कार्पियो गाड़ी डिवाइडर से टकराकर तिनके की तरह उछल गई और दूसरे लेन के डिवाइडर पर गिरी। हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए। वहीं राजस्थान के सीकर शहर के धोद बाईपास रोड पर शनिवार रात को एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक काफी दूर तक स्कॉर्पियों के साथ घसीटती चली गई। घटना में बाइक सवार धोद रोड निवासी युवक जावेद की मौत हो गई। जबकि साथी सलीम गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी घटना का लाइव वीडियो वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।