वीडियो डेस्क। राजस्थान की सियासत किस ओर करवट लेगी, इसका अंदाजा लगाना शायद मौजूदा वक्त में गलत होगा. लेकिन इससे पहले बयानों का क्रम जारी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आदेश पर जयपुर पहुंचे रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, 100 से अधिक विधायकों से बात की गई है। राजस्थान में कांग्रेस सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है और वह अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। कांग्रेस नेता ने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा, 'जहां बर्तन हैं, वहीं खटकते हैं।' 48 से 72 घंटों के दौरान कई बार बातचीत हुई है। सुरजेवाला ने कहा कि, सचिन पायलट से केसी वेणुगोपाल ने कई बार बात की है. पायलट हमारे साथी हैं, अपने हैं और परिवार के सदस्य हैं। परिवार का सदस्य नाराज होकर परिवार को गिराता नहीं है. सचिन पायलट और सबके लिए दरवाजे खुले हैं।
वीडियो डेस्क। राजस्थान की सियासत किस ओर करवट लेगी, इसका अंदाजा लगाना शायद मौजूदा वक्त में गलत होगा. लेकिन इससे पहले बयानों का क्रम जारी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आदेश पर जयपुर पहुंचे रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, 100 से अधिक विधायकों से बात की गई है। राजस्थान में कांग्रेस सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है और वह अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। कांग्रेस नेता ने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा, 'जहां बर्तन हैं, वहीं खटकते हैं।' 48 से 72 घंटों के दौरान कई बार बातचीत हुई है। सुरजेवाला ने कहा कि, सचिन पायलट से केसी वेणुगोपाल ने कई बार बात की है. पायलट हमारे साथी हैं, अपने हैं और परिवार के सदस्य हैं। परिवार का सदस्य नाराज होकर परिवार को गिराता नहीं है. सचिन पायलट और सबके लिए दरवाजे खुले हैं।