कालबेलिया समाज की बस्ती में प्रेमी युगल को बना दिया खेल-तमाशा

उदयपुर की एक कालबेलिया बस्ती में प्रेमी कपल को सरेआम टॉर्चर करने का शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

उदयपुर. यह शर्मनाक वीडियो खेरोदा थाना एरिया के मंढीकपुर की कालबेलिया बस्ती का है। यहां समाज के लोगों ने एक प्रेमी कपल को सरेआम बेइज्जत किया। मुंह काला करके उन्हें जूतों की माला पहनाई गई। लोगों ने दोनों को खूब पीटा। प्रेमी कपल गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन लोग नहीं मानें। प्रेमी को महिला के कपड़े पहनाकर घुमाया गया। इस दौरान लोग ऐसे हंसते रहे, जैसे कोई खेल-तमाशा चल रहा हो। बताते हैं कि यह शख्स तीन महीने पहले गांव की एक शादीशुदा महिला को अपने साथ ले गया था। इसे लेकर लोगों में खासी नाराजगी थी। गांववाले दोनों को राजसमंद जिले से पकड़कर खेरोद गांव लाए। यहां समाज के लोगों ने उन्हें टॉर्चर किया। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गांव से सुरक्षित निकाल लाई। अब मामले की जांच की जा रही है।

01:20सालासर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे केजरीवाल, बाहर लगे 'मोदी-मोदी' के नारे01:37राजस्थान में बोरवेल उगल रहा आग, रहस्यमयी लपटों से ग्रामीणों में सनसनी01:24धोखा दे गई नेताजी की कार... इलेक्ट्रिक गाड़ी का ये हाल देख सोच में पड़ गए लोग01:16CM भजनलाल की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से जारी सिलसिला02:03ट्रक का यूटर्न, टक्कर और...CCTV में दिखा जयपुर अग्निकांड के पीछे का सच01:48Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल01:22शरमा गईं IAS टीना डाबी, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा01:51पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या कुछ हुआ था02:19'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल01:48SDM थप्पड़कांड: हर तरफ बवाल और राजस्थान ठप, नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस