उदयपुर की एक कालबेलिया बस्ती में प्रेमी कपल को सरेआम टॉर्चर करने का शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
उदयपुर. यह शर्मनाक वीडियो खेरोदा थाना एरिया के मंढीकपुर की कालबेलिया बस्ती का है। यहां समाज के लोगों ने एक प्रेमी कपल को सरेआम बेइज्जत किया। मुंह काला करके उन्हें जूतों की माला पहनाई गई। लोगों ने दोनों को खूब पीटा। प्रेमी कपल गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन लोग नहीं मानें। प्रेमी को महिला के कपड़े पहनाकर घुमाया गया। इस दौरान लोग ऐसे हंसते रहे, जैसे कोई खेल-तमाशा चल रहा हो। बताते हैं कि यह शख्स तीन महीने पहले गांव की एक शादीशुदा महिला को अपने साथ ले गया था। इसे लेकर लोगों में खासी नाराजगी थी। गांववाले दोनों को राजसमंद जिले से पकड़कर खेरोद गांव लाए। यहां समाज के लोगों ने उन्हें टॉर्चर किया। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गांव से सुरक्षित निकाल लाई। अब मामले की जांच की जा रही है।