जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट पर अचानक बम की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर स्थानीय पुलिस, सुरक्षा एजेंसिंया और बम निरोधक दस्ता पहुंचा। बेंच के नीचे एक बैग में मिला बम। घटना से एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई
जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज दोपहर में उस समय भगदड़ मच गई जब एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना मिली। एयरपोर्ट के टर्मिनल टू पर बम होने की खबर के बाद वहां से यात्रियों और स्टाफ को हटाया गया। उसके बाद सीआईएसएफ ,स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को मौके पर बुलाया गया। बम निरोधक दस्ता और बम डिफ्यूज करने वाले रोबोट भी मौके पर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद रोबोट की मदद से एक बेंच के नीचे बैग में रखे बम को तलाशा गया। जिस समय बम तलाशा गया उस समय वहां पर करीब 600 लोग मौजूद थे। उन सभी को सुरक्षित एरिया में भेजा गया। इस घटनाक्रम के दौरान डॉग स्क्वायड, जिला प्रशासन की टीम, एयरपोर्ट प्रशासन, बम स्क्वायड की टीम, स्पेशल पुलिस समेत अन्य सुरक्षा एवं जांच एजेंसी के लोग मौजूद थे। यह एक मॉक ड्रिल थी जो सुरक्षा जांच के लिए की गई थी। जब यात्रियों को इसका पता चला तो सभी ने राहत की सांस ली।