राजस्थान में दिनदहाड़े हत्या,डकैती होना आम बात हो चुकी है। अलवर जिले में दोपहर के समय दिनदहाड़े ही बदमाश बैंक में घुसे। जिन्होंने हथियार की नोक पर बैंक कर्मचारियों को बंधक बना लिया और 10 मिनट में बैंक लूट कर चले गए।
वीडियो डेस्क। अलवर शहर के भूघौर के राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बड़ौदा बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। अचानक करीब 2:10 बजे पर तीन बदमाश बैंक के अंदर घुसे। जिसमें से एक ने बैंक मैनेजर प्रियंका की कनपटी पर पिस्टल भी तान दी। दूसरा बदमाश बैंक कैशियर हजारीलाल के पास जाके कहा कि सारा पैसा एक बैग में डाल दे। हजारीलाल ने बाहर का कुछ रुपया और तिजोरी में से कुछ रुपए कर उसके बैग में रख दिए। इसके बाद बदमाश बड़े आराम से वहां से चले गए। जानकारी के मुताबिक लुटेरे अपने साथ करीब 10 से ₹300000 लेकर चले गए। इस पूरी घटना को 10 मिनट में अंजाम दिया गया। 3 बदमाशों ने बैंक लूट ली।.