राजस्थान के जयपुर में 3000 महिलाओं ने जब महादेव के जयकारे लगाए तो हर हर महादेव की आवाज से गूंज गया शहर। हाथ में कलश लेकर महादेव के जयकारे लगाते हुए जब शहर से गुजरी 3000 कावड़िया महिलाएं अद्भुत था नजारा
वीडियो डेस्क। सावन के महीने में जयपुर शहर में इस बार विशेष कावड़ यात्रा निकाली गई है। जयपुर शहर के कई धार्मिक संगठनों की ओर से किए गए इस आयोजन में आज जब 3000 से भी ज्यादा महिलाएं एक ही रंग के वस्त्र पहनकर बाजार में निकली और महादेव के जयकारे लगाए तो माने पूरा शहर ही थम गया। जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र में महिलाओं की इस रैली को देखने के लिए भीड़ लग गई। लोगों ने इस महिला कावड़ यात्रा पर गुलाब के फूलों की बारिश कर दी । बैंड बाजों की धुन के बीच में महिलाएं हर हर महादेव के जयकारे लगाते नहीं थक रही थी । यह कावड़ यात्रा जयपुर के किशनपोल बाजार से निकलती हुई गलता तीर्थ तक पहुंची और उसके बाद गलता तीर्थ से पवित्र जल लेने के उपरांत यह कावड़ यात्रा वापस जयपुर शहर में स्थित किशनपोल बाजार लौटी,और वहां पर स्थित एक शिव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ भगवान शिव पर पवित्र जल अर्पित किया। कावड़ यात्रा के लिए पुलिस से अनुमति ली गई थी क्योंकि शहर का एक हिस्सा इस यात्रा के चलते बंद कर दिया गया था। बाजारों में दोनों तरफ का यातायात एक ही तरफ से निकाला जाने लगा था । किशनपोल बाजार से शुरू हुई यह कावड़ यात्रा जब त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़ होते हुए रामगंज बाजार पहुंची तो रामगंज बाजार में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया। पहली बार निकाली जा रही इस तरह की कावड़ यात्रा में 20 वर्ष की युवतियों से लेकर 80 वर्ष की महिलाओं तक शामिल रही ।