जोधपुर में भारी बारिश के चलते हालात बिगड़ते देख अब यहां स्थानीय प्रशासन ने सेना की मदद ले ली है। सेना के करीब 44 जवान अलग-अलग नाव में सवार होकर लोगों को उनके घर से बाहर निकाल रहे हैं। लोगों की मदद कर रहेे हैं
वीडियो डेस्क। जोधपुर में रविवार को शुरू हुई बारिश से जहां लोगों को राहत मिल रही थी। लेकिन अब वही बारिश लगातार चौथे दिन होने पर आफत बन चुकी है। जोधपुर में भारी बारिश होने के चलते हैं बाढ़ के हालात बन चुके हैं। जलभराव के चलते कई लोग अपने घरों में पिछले कई घंटों से कैद हैं। जोधपुर में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। भारी बारिश से बाढ़ के हालात होने के चलते अब पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। यहां जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी खुद भारी जलभराव वाले इलाकों में मौजूद हैं और वहीं से कार्मिकों को निर्देश दे रहे हैं। आम जन की सहायता के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। साथ ही नियंत्रण कक्ष के नंबर भी जारी किए गए हैं। जहां हालात ज्यादा खराब है वहां से लोगों को विस्थापित ने करवाया जा रहा है। वहीं जिन मकानों के जर्जर हालत में गिरने की संभावना है उन लोगों को भी दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। भारी बारिश के चलते अब तक कई दर्जन ट्रेनें भी रद्द हो चुकी है।
वहीं अब लगातार हो रही बारिश के चलते यहां स्वीटजरलैंड जैसा नजारा बन चुका है। जगह-जगह पहाड़ों से झंरने बह रहे हैं। आसमान में बादल छाए हुए हैं। सावन में हरियाली अपनी छटा बिखेरे हुए है।