पुलिस ने बताया कि दोनो ट्रक बीकानेर जिले के हैं। हादसे में जो तीन लोग मरे हैं वे भी बीकानेर जिले के हैं। उनमें दोनो ट्रकों के चालक सतपाल और महेन्द्र के रुप में हुई हैं एक खलासी की पहचान लीलाधर के रुप में की गई है।
वीडियो डेस्क। जोधपुर में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर के बाद दोनों के डीजल टैंक फट गए और उनमें आग लग गई। देखते ही देखते दोनों ट्रक आग की लपटों में घिर गए। उनमें बैठे चालक और खलासी बचाने के लिए चीख पुकार मचाते रहे लेकिन विकराल रुप के चलते कोई वहां तक पहुंच ही नहीं सका। बाद में दो दमकलों ने आधा घंटे तक आग पर पानी फेंका तब जाकर आग काबू हो सकी। लेकिन जब तक चार में से तीन लोगों की मौत हो चुकी थीं चौथे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह भी करीब तीस फीसदी से ज्यादा झुलस गया है। जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना इलाके में यह हादसा हुआ है। पुलिस वाले बोले... वो चीख रहे थे, हम चीख सुन भी रहे थे, लेकिन जब तक बचाते आवाजें बंद हो चुकी थीं। पुलिस ने बताया कि दोनो ट्रक बीकानेर जिले के हैं। हादसे में जो तीन लोग मरे हैं वे भी बीकानेर जिले के हैं। उनमें दोनो ट्रकों के चालक सतपाल और महेन्द्र के रुप में हुई हैं एक खलासी की पहचान लीलाधर के रुप में की गई है।