वीडियो डेस्क। भरतपुर जिले के बयाना पुलिस थाने में बुधवार सुबह अचानक से शादी के जोड़े में सजी दो दुल्हनें पहुंची। जाना था ससुराल लेकिन विदाई के वक्त वर पक्ष ने ऐसी हरकत की कि थाने में पहुंचा दिया। मामला क्षेत्र के गांव सिकंदरा का है।
वीडियो डेस्क। भरतपुर जिले के बयाना पुलिस थाने में बुधवार सुबह अचानक से शादी के जोड़े में सजी दो दुल्हनें पहुंची। जाना था ससुराल लेकिन विदाई के वक्त वर पक्ष ने ऐसी हरकत की कि थाने में पहुंचा दिया। मामला क्षेत्र के गांव सिकंदरा का है। असल में वर पक्ष ने वधू पक्ष से फेरे होने के बाद और विदाई से पहले 5 लाख रुपए, मोटरसाइकिल और जेवरात की मांग कर दी। वधू पक्ष मांग पूरी नहीं कर पाया, तो फेरों के बाद दूल्हा, दुल्हनों को साथ ले जाने के बजाय पीहर में ही छोड़कर चले गए। परेशान और नाराज दुल्हनें शादी के जोड़े में ही परिजनों के साथ बयाना थाने पहुंची और वर पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया।