भरतपुर इलाके से सामने आया है। दरअसल यहां 23 सितंबर को जीतू गुर्जर नाम के एक बदमाश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। अब पेट्रोल संचालकों को धमकी देते हुए वीडियो वायरल किया है
वीडियो डेस्क। राजस्थान में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं कि वह खुलेआम दिनदहाड़े लूट और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। यह अपराधी केवल यहां तक ही नहीं रुक रहे बल्कि वारदातों को अंजाम देने के बाद खुलेआम सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ लड़कियां भी देने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला भरतपुर इलाके से सामने आया है। दरअसल यहां 23 सितंबर को जीतू गुर्जर नाम के एक बदमाश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जहां इन बदमाशों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन सतीश की कनपटी पर पिस्तौल तान कर उससे रुपयों की गड्डी छीन ली। इसके बाद बदमाश वहां से चले गए।
अब उसी जीतू गुर्जर ने सोशल मीडिया पर हाथ में हथियार लेकर अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर पेट्रोल पंप संचालकों को धमकी दी है कि वह हर महीने उसे ₹20000 की वसूली दे दे। वरना वह उनके पेट्रोल पंप को ब्लास्ट करके उड़ा देगा। वीडियो में बदमाश जीतू गुर्जर सिगरेट पीते हुए दिखाई दे रहा है। जिसने हाथ में तमंचा भी लिया हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। घटना के बाद पुलिस ने भले ही नाकाबंदी कहने की बात कही हो लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों तक पहुंच भी नहीं पाई है। इसी बीच बदमाश की सोशल मीडिया पर दी गई इस धमकी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो ने पुलिस रविए पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं।