राजस्थान के चूरू से वीडियो सामने आया तो लोगों का खून खौल उठा। नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद भी दरिंदे के चेहरे पर कोई शिकन दिखाई नहीं दिया। मीडिया के कैमरे में हंसते हुए देखा गया
वीडियो डेस्क। राजस्थान के चूरू जिले में हंसते हुए इस युवक की तस्वीर हर किसी को गुस्सा दिला रही है। दरअसल ये वीडियो एक बलात्कारी का है। जिसे कोर्ट ने एक नाबालिग से बलात्कार के जुर्म में 20 साल के कठोर कारावास और 35 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। पर दंरीदगी के बाद सजा की भी उसके चेहरे पर कोई शिकन नजर नहीं आई। उल्टे जब पुलिस कोर्ट से उसे लेकर बाहर निकली तो भी वह मीडिया के सामने हंसता रहा। जिसकी तस्वीरें भी कैद हो गई। इन तस्वीरों को अब जो भी देख रहा है वही गुस्से से आरोपी पर आग बबूला हो रहा है।
आरोपी सुजानगढ़ निवासी राजाराम सोनी है। जिसने 2018 में नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया था। मामले में 19 सितम्बर 2018 को नाबालिग के परिजनों ने थाने में पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें अनुसंधान के बाद जांच अधिकारी ने पॉक्सो न्यायालय में चालान पेश किया। मामले में सुनवाई के बाद आज पोक्सो कोर्ट के जज ने आरोपी राजाराम सोनी को बलात्कार का दोषी मानते हुए उसे 20 साल के कठोर कारावास व अर्थदण्ड़ की सजा सुनाई है।