बहुत कम दिखते हैं ऐसे नजारे... उदयपुर में झील किनारे बैठ सीएम गहलोत ने पी चाय, बच्चों के साथ ली सेल्फी

बांसवाड़ा के मानगढ़ जाते समय सीएम अशोक गहलोत उदयपुर में रुके जहां फतेह सागर के पास थड़ी पर चाय की चुस्की का आनंद लिया। सीएम अशोक गहलोत ने बच्चों के साथ सेल्फी ली संवाद किया। पीएम मोदी के स्वागत के लिए मानगढ़ पहुंचे हैं सीएम

ऊदयपुर। सीएम गहलोत आज प्रधानमंत्री मोदी की अनुवानी में हैं। वे पीएम के आने से पहले ही बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम पहुंच गए थे। लेकिन इससे पहले वे आज सवेरे उदयपुर में थे। उदयपुर में उन्होनें थड़ी किनारे बैठकर कुल्हड़ में चाय पी। वे फतेह सागर झील के किनारे मुंबईया बाजार की स्पेशल चाय की थड़ी पर अपने साथी नेताओं के साथ आज सवेरे बैठे थे। इस दौरा जब लोगों को पता चला तो सीएम से मिलने वालों की भीड़ लग गई। सीएम ने भी किसी को निराश नहीं किया। खासतौर पर बच्चोें से संवाद किया। बच्चों ने फोटो लेने की इच्छा जताई तो उन्होनें कहा कि एक एक के साथ सेल्फी लेते हैं। बच्चे खुश हो गए। लाइन लगाकर उसके बाद सेल्फी लेना शुरु हुआ। पंद्रह मिनट में कई बच्चों के साथ सेल्फी ली और कई बच्चों का सिगनेचर दिए। बच्चे खुश हो गए सीएम से मिलकर।

03:15Jaipur के शिव मंदिर में उपद्रवियों ने की तोड़फोड़, इलाके में फैला तनाव03:05Jaipur Bomb Blast Case 2008 के 4 आरोपियों को उम्रकैद, पीड़ितों का छलका दर्द05:26Waqf Bill Passed in LS: मुस्लिम समुदाय ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के लगाए नारे, फटाके फोड़ मनाया जश्न02:59Waqf Bill : Syed Naseruddin Chishty ने की PM Modi की तारीफ, जताई ये इच्छा03:02राजस्थान में 35 लाख करोड़ का MOU, मंत्री Rajyavardhan Rathore ने दिया बड़ा अपडेट02:00Eid-Al-Fitr पर Jaipur ईदगाह से सामने आया सबसे बेहतरीन वीडियो, हिंदुओं ने भी...01:33Eid-al-Fitr पर Ajmer में खुला जन्नती दरवाजा, उत्साहित नजर आए नमाजी05:561913 Ford Model T से 1923 Austin तक, Jaipur की खूबसूरती को निखार रहीं ये 100 विंटेज कारें19:05Rang Panchami: उदयपुर के जगदीश मंदिर में दिखा उल्लास और श्रद्धा का अनूठा संगम02:23Barood Ki Holi:Udaipur की दिवाली वाली होली, 500 साल पुरानी है परंपरा, आतिशबाजी कर देगी हैरान