राजस्थान में हुए घमासान के पीछे शांति धारीवाल और महेश जोशी ही है। वे पार्टी के सबसे बड़े गद्दार है। इन दोनों नेताओं के कारण ही यह सब हो रहा है। हिला विधायक दिव्या मदेरणा ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान बाजी शुरू कर दी है
वीडियो डेस्क। दबंग महिला विधायक दिव्या मदेरणा ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान बाजी शुरू कर दी है । राजस्थान में हुए घमासान के पीछे उन्होंने कहा कि शांति धारीवाल और महेश जोशी ही है पार्टी के सबसे बड़े गद्दार। इन दोनों नेताओं के कारण ही यह सब हो रहा है। इन दोनों ने आलाकमान का तिरस्कार किया। अब मैं आगे से मुख्य सचेतक महेश जोशी के निर्देश नहीं मानूंगी। दिव्या मदेरणा ने कहा कि महेश जोशी ने ही शांति धारीवाल के घर पर विधायकों को जबरन बुलाया था । धारीवाल और जोशी की राजनीति अब खुलकर सामने आ चुकी है। अब कहने को कुछ नहीं बचा है। दिव्या मदेरणा ने कहा कि आलाकमान जिसे भी चुन कर भेजता है हम लोग उसका सम्मान करेंगे और उसका साथ देंगे । उल्लेखनीय है कि राजस्थान की राजनीति में गहलोत खेमे में लगातार बगावत सामने आ रही है।