धार्मिक उन्माद फैला रही बीजेपी, तिरंगा यात्रा में मोदी सरकार पर राजस्थान कांग्रेस के तीखे प्रहार

राजस्थान के सीकर में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि  राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए देश में धार्मिक उन्माद फैलाकर भाई- भाई को लड़वाया जा रहा है।

वीडियो डेस्क। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है। उन्होंने फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्र सरकार के खिलाफ निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी की मन की बात पर तंज कसते हुए कहा कि काम की बजाय मन की बात की जा रही है। राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए देश में धार्मिक उन्माद फैलाकर भाई- भाई को लड़वाया जा रहा है। वे शनिवार शाम को फतेहपुर में रामसीसर से ढांढण तक आयोजित गौरव तिरंगा पदयात्रा कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष पर कांग्रेस पार्टी और राजस्थान सरकार तिरंगा यात्रा निकाल रही है। जो महात्मा गांधी की अगुआई में स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों व कांग्रेस नेताओं के संघर्ष से हासिल हुई है। इसके बाद इंदिरा गांधी व राजीव गांधी जैसे कांग्रेसी नेताओं ने प्राण न्योछावकर कर भी देश को एक व अखंड रखा। लेकिन, कुछ समय से देश में केंद्र में ऐसी ताकतें सत्ता में आ गई है जो बात दूसरी करती है ओर काम दूसरे करती है। बात मन की करती है पर काम की नहीं करती है। इस देश में एक तरीके से धार्मिक उन्माद फैलाने की कुचेष्टा की जा रही है। कहा, कि इस देश में संवैधानिक संस्थाएं 75 साल में निर्मित हुई। उनका भी दुरुपयोग किया जा रहा है। पेट्रोल- डीजल, गैस, चावल, दाल, आटा, नमक सब पर टैक्स लगाकर महंगाई बढ़ा दी गई है। तीन काले कानूनों   से किसानों पर भी अत्याचार किया गया। 

01:16CM भजनलाल की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से जारी सिलसिला02:03ट्रक का यूटर्न, टक्कर और...CCTV में दिखा जयपुर अग्निकांड के पीछे का सच01:48Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल01:22शरमा गईं IAS टीना डाबी, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा01:51पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या कुछ हुआ था02:19'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल01:48SDM थप्पड़कांड: हर तरफ बवाल और राजस्थान ठप, नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस03:21खाटू श्याम मंदिर: भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव02:20सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन गायब- Watch Video01:35टीना डाबी ने BJP नेता सतीश पूनिया के सामने 5 बार क्यों झुकाया सिर-Watch Video