राजस्थान: सगे भाइयों के लिए धनतेरस की रात बनीं अमावस की काली रात

राजस्थान सीकर के दो सर्राफा नितिन और अंकित दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे।  बदमाशों ने दोनों भाइयों की गाड़ी को देखकर आगे लगा दी और फिर पत्थर फेंके और उ डंडे निकालकर दोनों भाइयों के साथ बुरी तरह से मारपीट की।

वीडियो डेस्क। राजस्थान में 22 अक्टूबर को धनतेरस की रात जहां जमकर खरीदारी हुई। 2 साल के लंबे इंतजार के बाद जहां व्यापारी वर्ग के चेहरे पर खुशी लौटी है। वही सीकर के दो ज्वैलर भाइयों के लिए धनतेरस की यह रात किसी अमावस्या की काली रात से कम नहीं थी। क्योंकि देर रात घर लौटते समय इन दो ज्वैलर भाइयों से घात लगाकर बैठे पांच बदमाशों ने करीब 15 लाख के गहने और नगदी लूट लिए। और फिर दोनों भाइयों के साथ मारपीट कर फरार हो गए।

घटना देर रात करीब 9:00 बजे बाद की है। सीकर के दो सर्राफा नितिन और अंकित दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान रास्ते में एक सुनसान जगह स्विफ्ट गाड़ी में बैठे बदमाशों ने दोनों भाइयों की गाड़ी को देखकर आगे लगा दी और फिर पहले तो पत्थर फेंके और उसके बाद अपनी गाड़ी से डंडे निकालकर दोनों भाइयों के साथ बुरी तरह से मारपीट की। जिससे दोनों भाई घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। जो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

दोनों घायलों के पिता रामगोपाल ने बताया कि उन्हें चांदी और सोने से बने आइटम दिवाली और दिवाली के बाद ग्राहकों को देने थे। लेकिन अब लूट हो जाने के बाद उनके सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। रामगोपाल ने बताया कि लूट की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख है। पुलिस की मानें तो पूरी लूट रैकी कर की गई है। क्योंकि आरोपियों को पूरी जानकारी थी कि कौन सा रास्ता सुनसान है और कहां गाड़ियों की भी आवाजाही कम रहती है। घटना के बाद पांचों बदमाश अपनी कार लेकर एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंच गए। जहां उनका सीसीटीवी कैमरे में फुटेज भी रिकॉर्ड हुआ है।

02:03ट्रक का यूटर्न, टक्कर और...CCTV में दिखा जयपुर अग्निकांड के पीछे का सच01:48Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल01:22शरमा गईं IAS टीना डाबी, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा01:51पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या कुछ हुआ था02:19'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल01:48SDM थप्पड़कांड: हर तरफ बवाल और राजस्थान ठप, नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस03:21खाटू श्याम मंदिर: भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव02:20सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन गायब- Watch Video01:35टीना डाबी ने BJP नेता सतीश पूनिया के सामने 5 बार क्यों झुकाया सिर-Watch Video01:37100 ड्रोन-100 व्यंजन...बिजनेसमैन ने पत्नी के 50वें जन्मदिन पर दी ग्रैंड पार्टी