हत्याकांड की यह वारदात राजस्थान की राजधानी जयपुर के बस्सी थाना क्षेत्र में स्थित बिहारीपुरा गांव की है । मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि कलावती नाम की महिला करीब 10 साल से अपने ननिहाल में रह रही थी।
वीडियो डेस्क। राजधानी जयपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां 45 साल की एक महिला की दुर्दांत तरीके से हत्या कर दी गई । उसके सिर इतनी बार पत्थर मारे गए कि सिर चकनाचूर हो गया। खून से सना हुआ पत्थर पुलिस ने महिला के कमरे से ही बरामद किया है। बेड पर महिला की लाश बरामद की गई है। हत्याकांड की यह वारदात जयपुर के बस्सी थाना क्षेत्र में स्थित बिहारीपुरा गांव की है । मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि कलावती नाम की महिला करीब 10 साल से अपने ननिहाल में रह रही थी। 10 साल से उसका और उसके पति के बीच में तलाक का केस चल रहा है । उसके चार बच्चे हैं चारों बच्चे पति के साथ रहते हैं।
महिला गांव में ही खेत पर बने कमरे में वह रहती थी। परिवार गांव में ही दूसरी जगह रहता था। खेत पर ही वह खाना बनाकर खाती थी और वही खेती-बाड़ी करती थी। पुलिस ने महिला के पति और ननिहाल पक्ष के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि संभवतः केस बाजी के कारण ही महिला की हत्या की गई है। उसके बच्चों से भी पुलिस बातचीत कर रही हैं। जिस स्थिति में महिला का शव मिला है पुलिस का कहना है कि रेप की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने सबूत जमा करने के लिए कमरा सील कर दिया है।