वीडियो डेस्क। राजस्थान में कानून व्यवस्था कितनी लचर है इसका अंदाजा पिछले कुछ दिनों से हो रही वारदातों से लगा सकते हैं। कुछ जिलों में कर्फ्यू है लगा है। इंटरनेट सेवा बंद है। इस सबके बीच हत्या की आठ वारदातें सामने आईं हैं। हत्याएं भी ऐसी जिन्हें सुनकर और देखकर कलेजा कांप जाए। एक एक कर आपको बतातें है कि ये आठ हत्याएं कहां और कैसे हुई हैं।
वीडियो डेस्क। राजस्थान में कानून व्यवस्था कितनी लचर है इसका अंदाजा पिछले कुछ दिनों से हो रही वारदातों से लगा सकते हैं। कुछ जिलों में कर्फ्यू है लगा है। इंटरनेट सेवा बंद है। इस सबके बीच हत्या की आठ वारदातें सामने आईं हैं। हत्याएं भी ऐसी जिन्हें सुनकर और देखकर कलेजा कांप जाए। एक एक कर आपको बतातें है कि ये आठ हत्याएं कहां और कैसे हुई हैं।
हत्या की 4 वारदातें राजधानी जयपुर में हुई जहां ईद की खुशियों को खून से रंग दिया गया। जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र में ईद के मौके पर झूल लगाए गए थे। जहां झूला झूलने के बाद पैसे मांगने पर इतना विवाद हुआ कि झूला झुलाने वाले दो युवकों को चाकू घोंपकर मार डाला। युवकों के जांघ, पीठ, कमर और पेट पर इतने चाकू मारें कि झूले के नजदीक खून ही खून हो गया। आंतें भी बाहर आ गई। अस्पताल ले जाते समय ही मौत हो गई। पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है।
दूसरी घटना भी जयपुर की है जहां भाई बहन को मौत के घाट उतार दिया जिसके बाद आरोपी ने थाने जाकर खुद अपना जुर्म कुबूला । दरअसल 17 साल की पूनम और 22 साल के गुलशन के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन पूनम के भाई सोनू को इसकी भनक लग गई। जिसको लेकर तीनों में आपस में विवाद हुआ और गुलशन ने पूनम और सोनू दोनों भाई बहन को मौत के घाट उतार दिया।
तीसरी घटना चित्तौडगढ़ की है जहां पति से झगड़े के बाद पत्नी ने अपने 3 बच्चों को फांसी पर लटकाकर खुद भी जान दे दी। पति पत्नी दोनों मिलकर मुर्गी फार्म में काम करते थे। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद जैसे ही पति घर से निकला पत्नी ने बच्चों समेत फांसी लगाकर जान दे दी। चारों की लाश देखकर पति सन्न रह गया।
चौथी घटना झालावाड़ा की है जहां एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला है। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि पिडावा कस्बे में स्थित गेलाना गांव में खेत में शव मिला। पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या कहीं और की गई है और शव को यहां लाकर ठिकाने लगाया गया है।