राजस्थान: लड़कियों को छड़ने पर विवाद फिर हत्या, बचाने गई पुलिस को पत्थर और लाठियों से खदेड़ा

वीडियो डेस्क।  राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना में गुरुवार रात को एक युवक की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक चीपलाटा का मोती डूंगरी निवासी कृष्ण कुमार कीर (30) है। जिसकी हत्या की वजह आरोपियों द्वारा गांव की लड़कियों से छेड़छाड़ को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। 

वीडियो डेस्क।  राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना में गुरुवार रात को एक युवक की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक चीपलाटा का मोती डूंगरी निवासी कृष्ण कुमार कीर (30) है। जिसकी हत्या की वजह आरोपियों द्वारा गांव की लड़कियों से छेड़छाड़ को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। घटना के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश छा गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो हालात और बेकाबू हो गए।  खरी- खोटी सुनाते हुए ग्रामीणों ने हाथ में पत्थर व लाठियां लेकर पुलिस को खदेड़ दिया। देर रात तक चले बवाल के बाद सुबह भी आक्रोशित ग्रामीण थोई थाने पहुंच गए। जहां उनका विरोध प्रदर्शन अब भी जारी है। युवक के सिर व जबड़े व गंभीर चोट के निशान  है। मृतक के भाई ने  कुलदीप सिंह, जगमाल, संजय सिंह, राहुल, रमेश व गिल्लू पर हत्या का आरेाप लगाया है। भाई का कहना है कि आरोपियों ने पहले कृष्ण को फोन कर बुलाया इसके बाद धारदार हथियार से पीटते हुए गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपियों के साथ मृतक कृष्ण का लड़कियों को छेडऩे को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी आए दिन शराब के नशे में गांव की बहन बेटियों को छेड़ते हैं। मोबाइल पर उनके स्टेटस भी लगाते हैं। जिसे लेकर कृष्ण का उनसे विवाद हो गया था। जिसके चलते ही उन्होंने उसकी हत्या कर दी। घटना को लेकर गांव में पुलिस के खिलाफ जमकर आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से गांव में कानून व्यवस्था बेपटरी हो गई है। 

01:16CM भजनलाल की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से जारी सिलसिला02:03ट्रक का यूटर्न, टक्कर और...CCTV में दिखा जयपुर अग्निकांड के पीछे का सच01:48Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल01:22शरमा गईं IAS टीना डाबी, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा01:51पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या कुछ हुआ था02:19'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल01:48SDM थप्पड़कांड: हर तरफ बवाल और राजस्थान ठप, नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस03:21खाटू श्याम मंदिर: भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव02:20सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन गायब- Watch Video01:35टीना डाबी ने BJP नेता सतीश पूनिया के सामने 5 बार क्यों झुकाया सिर-Watch Video