पति अवधेश शर्मा का करीब एक साल पहले कोरोना से निधन हो गया था। तभी से सास ससुर लगातार परेशान कर रहे हैं और घर से निकालने की कोशिश करते हैं। ससुर रामेश्वर प्रसाद आए दिन मारपीट करते हैं। राजस्थान के जयपुर का ये मामला हैरान कर देगा
वीडियो डेस्क। जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। बेटे की मौत के बाद सास और ससुर किस तरह से हैवान बन बैठे और उन्होनें अपनी बहू को घर से निकालने की कोशिश की, उस पर अत्याचार किए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई और इस घटना के बाद अब इसकी जानकारी वैशाली नगर थाना पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस जांच पडताल कर रही है। साथ ही महिला आयोग को भी एक पत्र लिखकर जानकारी दी गई है। जांच कर रही वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि वैशाली नगर में रहने वाले तरुणा शर्मा ने शिकायत दी हैं। तरुणा ने बताया कि उसके दस और बारह साल के दो बेटे हैं। पति अवधेश शर्मा का करीब एक साल पहले कोरोना से निधन हो गया था। तभी से सास ससुर लगातार परेशान कर रहे हैं और घर से निकालने की कोशिश करते हैं। ससुर रामेश्वर प्रसाद आए दिन मारपीट करते हैं।
इन घटनाओं से बचने के लिए कुछ दिन पहले घर में सीसीटीवी लगवाए थे, लेकिन ससुर ने उसे भी तोड़ दिया। फिर दुबारा सीसीटीवी लगवाए तो उसमें मारपीट की घटना कैद हो गई। ससुर ने बच्चों के सामने तरूणा शर्मा के बाल पकडे और उसे चौक में से घसीटते हुए बाहर ले गए। बेटे अपने मां को छोड़ने की गुहार लगाते रहे। तरुणा ने पुलिस को बताया कि ससुर कहते हैं कि बेटे की मौत हो गई है। तेरी और तेरे बच्चों की जरुरत नहीं है। घर से निकल जाओ।