राजस्थान के अलवर से रिश्तों को तार तार करने वाला वीडियो सामने आया है। जहां एक बेटे ने पत्नी और बेटी के साथ मिलकर अपने पिता को जमीन के लिए पीट दिया। सोशल मीडिया पर इस मारपीट का वीडियो भी वायरल है
अलवर। राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) जिले में जमीन के लिए एक बेटे, बहू व पोती का जमीर तार- तार होकर कलयुगी कू्रता की हदें पार कर गया। जिले के लक्ष्मणगढ़ में बेटे ने पत्नी व बेटी के साथ मिलकर पिता को इस कदर पीटा कि देखने वालों की भी रुह कांप गई। पर रिश्तों का खून करने वाले अपने ही निर्दयी 'खून' के हाथ नहीं कांपे। मौजपूर गांव में मारपीट के इस घटनाक्रम के वीडियो भी सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं।
वायरल वीडियो के मुताबिक धोती व कुर्ता पहने बुजुर्ग को पहले बहु व पोती ने पीटा। दोनों उसका गला दबाते हुए उसे बुरी तरह नोंचते है। जिनके चंगुल से निकलने के लिए बुजुर्ग छटपटाता दिख रहा है। इसी बीच उसका बेटा भी लाठी लेकर वहां पहुंच जाता है, और पिता पर एक के बाद एक लाठियां बरसाईं। बुजुर्ग का नाम मिश्रालाल सैनी है। जिसके साथ मारपीट करने वाला उसका बेटा दौलतराम व उसकी पत्नी व बेटी है। तीनों ने जमीनी विवाद के चलते बुजुर्ग के साथ मारपीट की थी। पीडि़त बुजुर्ग मिश्रालाल सैनी के कमलेश, दौलतराम और जयराम तीन बेटे हैं। इनमें से उसने कमलेश व जयराम को तो जमीन दे दी लेकिन मंझले बेटे दौलतराम के नाम जमीन नहीं की। इससे दौलतराम ने पत्नी व बेटी के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। घटना का पता जब दौलतराम के दोनों भाईयों को चला तो उन्होंने दौलतराम और उसकी पत्नी की पिटाई की।