भांकरोटा थाना इलाके में पार्थ सारथी रेजीडेंसी में रहने वाले हर्ष कुमार के पास बुलट बाइक है। चोरों ने इस बाइक को चुराने के लिए जो तरकीब निकाली वो आपको हैरान कर देगी। राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा की घटना है।
वीडियो डेस्क। जयपुर वाहन चोरी में पूरे देश में टॉप फाइव सिटीज में शामिल है। हाल ही में एनसीआरबी ने जो रिकॉर्ड रिलीज किए हैं साल 2021 में उसमें तो जयपुर चोरी के मामले में दूसरा बड़ा शहर है। जयपुर में चोरी और वाहन चोरी के इतने केस रोज दर्ज होते हैं कि पुलिस हर रोज चोरों से मात खाती है। वाहन चोरी के सबसे ज्यादा केस जयपुर से ही सामने आते हैं। फिर से एक केस सामने आया है। इस बार जयपुर के भांकरोटा में एक अजग गजब चोरी की वारदात हुई है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। भांकरोटा पुलिस इसी आधार पर मामले की जांच कर रही है।
दरअसल भांकरोटा थाना इलाके में पार्थ सारथी रेजीडेंसी में रहने वाले हर्ष कुमार के पास बुलट बाइक है। परिवार ने कुछ दिन पहले ही बाइक लेकर दी थीं। चोरी के डर से बाइक को डबल लॉक करने के साथ ही हर रात हर्ष बाइक से पैट्रोल भी निकाल लेता था ताकि बाइक चोरी की सभी तरह की गुंजाइश खत्म हो जाए। लेकिन चोरों को यही बाइक चोरी करनी थी आठ सितंबर की रात को चोर अपार्टमेंट की पार्किंग में घुसे। बुलट पर हाथ मारा। लॉक तोड़ा और बाइक स्टार्ट करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। पता चला उसमें पैट्रोल नहीं है। चोर उस रात एक महंगी गियर वाली साइकिल ले गए। अगली रात नौ सितंबर को फिर आए। इस बार साथ में पैट्रोल की बोतल लेकर आए। बुलट को टारगेट किया। फिर से लॉक तोड़ा और उसके बाद उसमें पैट्रोल डाला। उसे बाहर निकाला और स्टार्ट कर ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। हर्ष ने पुलिस को सूचना दी है । पुलिस अब चोरों की तलाश कर रही है।