राजस्थान के दौसा में ट्रेन के अंदर टिकट काट रहे टीटी को यात्रियों ने बुरी तरह धुन दिया। दरअसल शख्स फर्जी टीटी बनकर लोगों से टिकट के पैसे वसूल रहा था। जैसे ही यात्रियों को पता चला लोगों ने ट्रेन के अंदर पिटाई कर दी।
दौसा। दौसा जिले से होकर गुजर रही हिसार जयपुर पैसेंजर ट्रेन आज तड़के उस समय हंगामा हो गया जब एक तथाकथित टीटी को ट्रेन में पकड़कर लोगों ने बुरी तरह पीटा और उसके बाद उसे ट्रेन रुकने के बाद जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल वह टीटी काला कोट पहनकर रेलवे टिकट चेक कर रहा था फर्जी था। उसकी पहचान अलवर निवासी राहुल के रूप में हुई है। उसके खिलाफ जीआरपी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसने कुछ यात्रियों सेटिकट के नाम पर रुपए भी ऐठ लिए थे।