वीडियो डेस्क। राजस्थान के रावतभाटा (Rawatbhata)में एक हत्याकांड ने सनसनी फैला दी है। सैलून में अपने 4-5 दोस्तों के साथ बैठे हिस्ट्रीशीटर देवा डॉन (deva don murder) की 15-20 हथियारबंद बदमाशों ने हत्या कर दी। इस हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के रावतभाटा (Rawatbhata)में एक हत्याकांड ने सनसनी फैला दी है। सैलून में अपने 4-5 दोस्तों के साथ बैठे हिस्ट्रीशीटर देवा डॉन (deva don murder) की 15-20 हथियारबंद बदमाशों ने हत्या कर दी। इस हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बदमाशों ने देवा गुर्जर पर गोलियां बरसाईं, लाठी-गड़ासे और रॉड से बुरी तरह पीटा। सोशल मीडिया पर इस हत्या का वीडियो भी सामने आया है। बदमाशों के जाने के बाद आसपास के लोगों ने देवा गुर्जर को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने कोटा रैफर किया। अस्पताल में इलाज के दौरान देवा गुर्जर ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद लोगों में बेहद गुस्सा है।रावतभाटा क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर (Deva Gurjar) दहशत का दूसरा नाम था।