ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश के परिवार में छह से सात सदस्य हैं। वह अकेला कमाने वाला था। परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थीं। अभी सात तारीख को ही उसने नया ट्रैक्टर और कुछ मशीनरी लोन पर ली थी।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के सीकर के एक शॉकिंग घटना सामने आई हैं। जहां 35 साल के दिनेश शर्मा खेत पर अपने ट्रैक्टर से काम कर रहे थे। लेकिन तभी ट्रैक्टर पर बैठ किसान दिनेश शर्मा का फोन बजा और उनका बैलेंस बिगड़ गया जिसके बाद दिनेश ट्रैक्टर समेत गढ्डे में गिर गया। दिनेश अपने घर में अकेला कमाने वाला था। परिवार ने जब मौत की खबर सुनी तो कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं । वहीं जिस ट्रैक्टर से दिनेश खेत जोत रहा था वो भी इसी महीने की 7 तारीख को खरीदा गया था। अभी तक उसकी किस्त भी शुरू नहीं हुई थी। 15 पहले ही वह लोन पर लिया गया था। उसकी पहली किश्त तक नहीं चुकी थी।