जयपुर में भी बारिश का दौर देर रात से रुक रुक कर जारी है। धौलपुर से होकर बहने वाली चंबल नदी खतरे के निशान से पांच मीटर उपर बह रही है। पुलिस ने सख्ती शुरु कर दी है। पूरे राजस्थान में बारिश से हाल बेहाल है
वीडियो डेस्क। राजस्थान में बारिश के तीसरे दौर में आफत बरस रही है। दक्षिण और पश्चिम के आधा दर्जन से भी ज्यादा जिलों में तो हालात बेकाबू से होते जा रहे हैं। कोटा, उदयपुर, झालावाड़ , बांरा, बूंदी, समेत आसपास के जिलों में लगातार बारिश जारी है। कोटा, बूंदी, बांरा, झालावाड में तो आगामी आदेशों तक स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। कोटा में आधा दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों और कस्बों में नाावों से रेस्क्यू किया जा रहा है। वहीं झालावाड़ में नदी किनारे बसे गावों में पानी भरने के कारण गांव खाली कराए जा रहे हैं। अजमेर में दरगाह क्षेत्र में बारिश के चलते सड़कें नहर गन गई। चित्तौडगढ़ और उदयपुर में बारिश का भारी प्रकोप देखने को मिला है। जयपुर में भी बारिश का दौर देर रात से रुक रुक कर जारी है। धौलपुर से होकर बहने वाली चंबल नदी खतरे के निशान से पांच मीटर उपर बह रही है। पुलिस ने सख्ती शुरु कर दी है।