वीडियो डेस्क। राजस्थान के धौलपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो मनचले आशिक का है जिसकी आशिकी का भूत चप्पलों से उतारा गया। दरअसल धौलपुर में एक युवक एक युवती को बार बार फोन कर परेशान कर रहा था। घर से भागने की सलाह दे रहा था।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के धौलपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो मनचले आशिक का है जिसकी आशिकी का भूत चप्पलों से उतारा गया। दरअसल धौलपुर में एक युवक एक युवती को बार बार फोन कर परेशान कर रहा था। घर से भागने की सलाह दे रहा था। तंग आकर युवती ने कई बार अपना मोबाइल नंबर बदला घर वालों से भी फटकार लगवाई लेकिन मनचले को कोई फर्क नहीं पड़ा। जिसके बाद युवती के घर वालों ने युवक की आशिकी का भूत उतारने का प्लान बनाया। लड़की ने युवक को सूनसान जगह बुलाया। जहां युवक और उसका दोस्त जैसे ही पहुंचा लड़की के घरवालों ने पीटना शुरू कर दिया। लड़की और उसके घर वालों ने आशिक और उसके दोस्त को इतना पीटा कि बाद में पुलिस को बुलाना पड़ गया। बाद में पुलिस वाले दोनो को पुलिस जीप में डालकर थाने ले गए। निहालगंज थाना पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।