नाहरगढ़ किले में घूमने के लिए जयपुर आने वाले पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। नाहरगढ़ पर जाने वाली रोड पर रोडरेज की घटना सामने आई है। वीडियो में कार के नंबर भी दिल रहे हैं । इस नंबरों के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
वीडियो डेस्क। नाहरगढ़ पहाड़ी पर बने नाहरगढ़ किले में घूमने के लिए जयपुर आने वाले पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। बारिश के बाद पहाड़ी पर घूमने के लिए आने वाले पर्यटक की संख्या हर रोज बढ़ रही है। इस बीच नाहरगढ़ पर जाने वाली रोड पर रोडरेज की घटना सामने आई है। कार सवार कुछ लड़कों ने एक बाइक सवार को इतना पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में उसने ब्रह्मपुरी थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस कार सवार लड़कों को तलाश कर रही है। दरअसल नाहरगढ़ रोड पर रहने वाले सोनू शर्मा सोमवार दोपहर अपने एक साथी के साथ नाहरगढ़ किले पर घूमने के लिए गए हुए थे। रात के समय सोनू और उसका दोस्त वापस बाइक से पहाड़ी के रास्ते से नीचे उतर रहे थे । इस दौरान सोनू ने अपनी बाइक आगे चल रही कार से तेज चलाते हुए कार को कट मार दिया। इससे गुस्साए कार चालक ने पहले तो सोनू की बाइक को टक्कर मारी और उसके बाद सोनू और उसके साथी को पीटा। सोनू का साथी तो वहां से भाग छूटा लेकिन उन लड़कों ने सोनू को बुरी तरह पीटा। उसे 2 दिन अस्पताल में भर्ती कराया गया। ब्रह्मपुरी पुलिस ने बाइक सवार सोनू की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है । वीडियो में कार के नंबर भी दिल रहे हैं । इस नंबरों के आधार पर कार चालकों की तलाश शुरू कर दी गई है।