पुलिस ने बताया कि नीलगरो का मोहल्ला में रहने वाले दीपक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। उन्हें सीसीटीवी के आधार पर गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। घटना राजस्थान के जयपुर में दिवाली की रात को हुई।
वीडियो डेस्क। दिवाली की रात अपने घर के बाहर पटाखे चला रहे 8 साल के एक बच्चे को बाइक सवार दो लड़कों ने टक्कर मार दी । बच्चे के पिता और परिवार के लोगों ने विरोध किया तो उस समय तो आरोपी वहां से चले गए ,लेकिन बाद में कई लोग एक साथ वहां आए और उन्होंने परिवार के साथ मारपीट कर दी। नाहरगढ़ थाने में दीपक नामा ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि नीलगरो का मोहल्ला में रहने वाले दीपक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है । उन्हें सीसीटीवी के आधार पर गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। बच्चे और पिता दोनों का मेडिकल कराया गया है।