सतीश पूनिया के साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता थे। सतीश पूनिया ने आमेर विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ा था। जयपुर के आमेर की अव्यवस्थाओं के चलते उन्होंने धरना प्रदर्शन किया।
आमेर। देश की एकमात्र जगह जहां रजवाड़ों के किलों में एलीफेंट सवारी कराई जाती है। उस जगह पर आज भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सतीश पूनिया और उनके दल के सैकड़ों लोग पहुंचे । इस जगह का नाम आमेर है और आमेर में आज सतीश पूनिया गूंगी बहरी सरकार को जगाने पहुंचे। उनका मुद्दा था कि जयपुर पर्यटन नगरी है और आमेर का किला देखने के लिए दुनिया से हजारों लोग हर साल आते हैं । लेकिन उसके बावजूद भी ना यहां तो पीने के लिए पानी है और सड़कों की हालत बेहद खराब है । इन्हीं मुद्दों को लेकर आज उन्होंने आमेट तहसील का घेराव कर दिया। तहसीलदार और अन्य अधिकारियों ने जल्द ही तमाम समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया । तब जाकर यह धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। सतीश पूनिया के साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता थे । सतीश पूनिया ने आमेर विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ा था।