Video: गायों के लिए जयपुर की इस मेयर ने चप्पल पहनना छोड़ा, जानिए क्या है वजह?

लंपी वायरस ने सैकड़ों गायों की जान ले ली। राजस्थान में गायों में फैली इस बीमारी का प्रकोप अब खत्म हो गया है। जिसके बाद जयपुर हैरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर ने 2 महीने बाद पैरों में चप्पल पहनी। उनका संकल्प पूरा हुआ 

जयपुर। यह मुनेश गुर्जर हैं जयपुर हेरिटेज की मेयर । इनके अंडर में 150 वार्ड आते हैं । इन्होंने 2 महीने के बाद आज चप्पल पहनी है । 2 महीने से यह बिना चप्पल ही ऑफिस आ जा रही थी । साथ ही बाकी काम भी बिना चप्पल पहने ही निपटा रही थी । दरअसल इन 2 महीनों में मेयर की एक कसम पूरी हुई है । उन्होंने 12 सितंबर से चप्पल पहनना छोड़ दिया था। गायों में पनप रहे लंपी वायरस के कारण उन्होंने यह कदम उठाया था। उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक गाये पूरी तरह से सही नहीं हो जाएंगी तब तक वह चप्पल नहीं पहनेंगी। इन 2 महीनों में उन्होंने गायों की इस बीमारी के लिए कई काम किए और अब यह बीमारी जड़ से खत्म हो गई।  इस कारण आज पूजा पाठ करने के बाद उन्होंने वापस चप्पल धारण की है।

05:26Waqf Bill Passed in LS: मुस्लिम समुदाय ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के लगाए नारे, फटाके फोड़ मनाया जश्न02:59Waqf Bill : Syed Naseruddin Chishty ने की PM Modi की तारीफ, जताई ये इच्छा03:02राजस्थान में 35 लाख करोड़ का MOU, मंत्री Rajyavardhan Rathore ने दिया बड़ा अपडेट02:00Eid-Al-Fitr पर Jaipur ईदगाह से सामने आया सबसे बेहतरीन वीडियो, हिंदुओं ने भी...01:33Eid-al-Fitr पर Ajmer में खुला जन्नती दरवाजा, उत्साहित नजर आए नमाजी05:561913 Ford Model T से 1923 Austin तक, Jaipur की खूबसूरती को निखार रहीं ये 100 विंटेज कारें19:05Rang Panchami: उदयपुर के जगदीश मंदिर में दिखा उल्लास और श्रद्धा का अनूठा संगम02:23Barood Ki Holi:Udaipur की दिवाली वाली होली, 500 साल पुरानी है परंपरा, आतिशबाजी कर देगी हैरान03:10Jaipur: 'IIT Baba’ उर्फ Abhey Singh पर केस दर्ज, होटल में कर दिया खतरनाक कांड!02:02India Vs Pakistan Match को लेकर बोले नन्हें उस्ताद, क्या पूरी होगी विश?