राजस्थान के झालावाड़ में उतरी तो उनके हेलीकॉप्टर से उतरने के साथ ही कुछ लोगों ने उनके पैर छुए और कुछ लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए दौड़ गए। उन्होंने भी किसी को इनकार नहीं किया और जनता के बीच में जुटी रही।
वीडियो डेस्क। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जलवा बरकरार है। आज दोपहर में जब उनका चौपर झालावाड़ में उतरा तो उनके स्वागत के लिए इतनी भीड़ लग गई जितनी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं समेत खुद वसुंधरा राजे ने भी उम्मीद नहीं की थी। राजे के इस जलवे को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं में अब खलबली मची हुई है। 2 दिन पहले उन्होंने बीकानेर में बड़ी जनसभा की थी जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। इसी तरह आज झालावाड़ में भी यही हालात रहे झालावाड़ में उतरी तो उनके हेलीकॉप्टर से उतरने के साथ ही कुछ लोगों ने उनके पैर छुए और कुछ लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए दौड़ गए। उन्होंने भी किसी को इनकार नहीं किया और जनता के बीच में जुटी रही।