वीडियो डेस्क। जोधपुर में सोमवार रात को हुए बवाल के बाद मंगलवार को हुई छुटपुट हिंसा को लेकर पुलिस की विफलता सामने आ रही है। मंगलवार रात को पुलिस कश्मिनर ने खुद ही माना कि जितनी भीड़ थी उतना पुलिस बल तैनात नहीं था। एडीजे लॉ एंड आर्डर हवासिंह घुमरिया ने भी माना कि जो कमियां रही हैं उनकी जांच की जा रही है।
वीडियो डेस्क। जोधपुर में सोमवार रात को हुए बवाल के बाद मंगलवार को हुई छुटपुट हिंसा को लेकर पुलिस की विफलता सामने आ रही है। मंगलवार रात को पुलिस कश्मिनर ने खुद ही माना कि जितनी भीड़ थी उतना पुलिस बल तैनात नहीं था। एडीजे लॉ एंड आर्डर हवासिंह घुमरिया ने भी माना कि जो कमियां रही हैं उनकी जांच की जा रही है। अब वही बातें शहर के पीड़ित लोग बता रहे हैं। भीतरी शहर के पुष्करणा ब्राह्मण बहुल इलाके में आज मंत्री बीडी कल्ला को भेजा गया। मंत्री जी ने गली गली लोगों के घर जाकर उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार पूरी कार्रवाई करेगी उनकी सुरक्षा का ध्यान रखेगी। लोगों ने मंत्री को खरी-खरी सुनाई भी लेकिन जिन लोगों ने मंगलवार दोपहर में जो मंदिर देखा था वह आज भी भयभीत हैं। खासतौर से महिलाएं उनका कहना है कि हम अनसेफ हैं 12:00 बजे बाद में कुछ भी हो सकता है। उन्होंन कहा जो हमारे पड़ोसी थे हमारे घर के पीछे रहते थे वह पत्थर मारने आ गए। एक-एक घर पर 50-50 लोगों ने आकर हमला किया हमें धमकी दी है कि अगर किसी ने मुंह खोला तो मुझसे छोड़ेंगे नहीं ऐसे माहौल में हम अपने आप को सुरक्षित कैसे मान लें।