वीडियो डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले के सोनी परिवार ने बेटे की मौत के बाद बहु को बेटी मानते हुए उसका पुर्नविवाह करने की अनूठी मिसाल कायम की है। श्रीमाधोपुर निवासी रमेश चंद सोनी ने बेटे मुकेश की कोरोना से मौत के बाद दाह संस्कार के दिन ही बहु पूजा को बेटी मानने का वचन दे दिया था।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले के सोनी परिवार ने बेटे की मौत के बाद बहु को बेटी मानते हुए उसका पुर्नविवाह करने की अनूठी मिसाल कायम की है। श्रीमाधोपुर निवासी रमेश चंद सोनी ने बेटे मुकेश की कोरोना से मौत के बाद दाह संस्कार के दिन ही बहु पूजा को बेटी मानने का वचन दे दिया था। जिसे मंगलवार को कन्यादान के साथ शिद्दत से निभाकर समाज में एक नायाब नजीर पेश कर दी। रैवासा धाम के जानकीनाथ बड़ा मंदिर में भगवान जानकी नाथ के साक्ष्य में पूजा ने जयपुर निवासी कैलाश चंद सोनी के साथ वैवाहिक बंधन में बंधकर नए जीवन में प्रवेश किया। पूजा व कैलाश की शादी में एक अजीब दुर्योग भी सामने आया है। दरअसल पूजा के पति मुकेश की मौत पिछले साल 5 मई को कोरोना से हुई थी। वहीं, कैलाश की पत्नी ने भी मई महीने में ही कोरोना से दम तोड़ा था। उसकी मौत मुकेश से चार दिन बाद 9 मई को हो गई थी।