वीडियो डेस्क। जोधपुर के महानगर मोबाइल मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार की कार का चालान काट दिया। विधायक की कार पर 'विधायक' की नेमप्लेट लगी थी। इसको लेकर विधायक ने नाराजगी जताई लेकिन मौके पर भीड़ जमा होने और मोबाइल मजिस्ट्रेट के कडे़ रूख को भांप विधायक ने चालान कटवाने में ही भलाई समझी और रसीद लेकर चलीं गईं।
वीडियो डेस्क। जोधपुर के महानगर मोबाइल मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार की कार का चालान काट दिया। विधायक की कार पर 'विधायक' की नेमप्लेट लगी थी। इसको लेकर विधायक ने नाराजगी जताई लेकिन मौके पर भीड़ जमा होने और मोबाइल मजिस्ट्रेट के कडे़ रूख को भांप विधायक ने चालान कटवाने में ही भलाई समझी और रसीद लेकर चलीं गईं। खास बात यह रही कि मजिस्ट्रेट टीम को आश्वस्त किया गया था कि नेमप्लेट हटा ली जाएगी। इस पर 500 का चालान काट कर कार को जाने दिया लेकिन विधायक ने नेमप्लेट नहीं हटाई। अलबतता विधायक ने यह कहा कि उन्हें इस तहर के कानून की जानकारी नहीं थी। वह कानून की पालना करती है इसलिए चालान कटवाया है।