राजस्थान को पाली और सिरोही में इतनी बारिश हुई कि सालों से सूखी पड़ी नदी में फिर से जलधारा फूट पड़ी। मनमोहक नजारे को देखने के लिए लोग पहुंचे वहीं सिरोही में भी दूध जैसे झरना आकर्षण का केंद्र बना रहा।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के पाली और सिरोही जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है। ऐसे में पाली जिले में गुंदोज इलाके में स्थित बाजराई नदी में पानी की आवक शुरु हो गई है। गुंदोज क्षेत्र के निकट एदलावास बांध में भी पानी आना शुरु हो गया है। शहर के अधिकतर हिस्से लबालब हो गए हैं। लोगों के घरों में पानी घुस आया है। ऐसे में प्रशासन ने SDRF टीमों को जिलों में तैनात किया है। ऐसे हालात बन रहे हैं कि लगातार बारिश होती रही है तो बाहरी मदद जी जा सकती है। पाली कलेक्टर ने पहले ही आगामी आदेशों तक अवकाश घोषित कर दिए हैं। पाली के अलावा नजदीकी जिले सिरोही में तो दूध से झरने बहने लगे हैं। सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू में नक्की झील पानी से लबालब हो चुकी है। नक्की झील में पानी लाने वाले नदी नाले ओवरफ्लो चल रहे हैं। माउंट आबू और सिरोही में पहाड़ियों से झरने बहना शुरु हो गए हैं।