राजस्थान: जहां थी सीएम अशोक गहलोत की सभा वहीं हुई युवक की मौत, मचा हड़कंप

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत सीकर के खोटिया गांव में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का शुभारंभ करने के साथ जनसभा को संबोधित करने वाले थे लेकिन उससे पहले सभा स्थल के पास एक 21 साल के युवक की मौत हो गई। 

वीडियो डेस्क। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज शेखावाटी के दौरे पर है। चूरू के राजगढ़ में राजीव गांधी ग्रामीण ओलङ्क्षपक के ब्लॉक स्तरीय खेलों का उद्घाटन करने के बाद कुछ देर में ही वे सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के खोटिया गांव में पहुंचने वाले हैं। जहां भी वे ब्लॉक स्तरीय खेलों के उद्घाटन के साथ विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। पर  मुख्यमंत्री खोटिया पहुंचने से पहले ही उनकी सभा स्थल के पास एक हादसा हो गया। जिसमें एक भतीजे की मौत के साथ चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना पर गांव सहित सभा स्थल तक में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जवान को देने गया था खाना

जानकारी के अनुसार मृतक खोटिया गांव निवासी नवीन कुमार है। जो मुख्यमंत्री के सभास्थल के पास तैनात परिचित पुलिसकर्मी को भोजन देने गया था। उसके साथ उसके चाचा भी थे। दोनों ही खाना पकड़ाकर जैसे ही घर की तरफ लौटे तो सभा स्थल से कुछ दूरी पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी लोगों द्वारा सरकारी अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने नवीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि चाचा को गंभीर हालत में रेफर किया। 

 सीएम गहलोत करेंगे विकास कार्यों का शिलान्यास 
 सीएम अशोक गहलोत खोटिया गांव  में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का शुभारंभ करने के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। कई विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। यहां वे पहले  फतेहपुर शहर में बनने वाले नेचर पार्क का शिलान्यास कर ड्रेनेज कार्य का शिलान्यास करेंगेञ 

300 बीघा भूमि पर बनेगा नेचर पार्क
फतेहपुर में नेचर पार्क 300 बीघा जमीन पर बनेगा। कस्बे के घड़वा जोहड़ा व नए बस स्टैंड के बीच पीछे रेलवे लाइन तक लगभग 300 बीघा भूमि पर ये पार्क बनेगा। बरसाती व गंदे पानी निकासी के लिए छतरियां बस स्टैंड के पास नगर पालिका की भूमि पर एक बड़ा स्टोरेज बनाया जाएगा।

02:03ट्रक का यूटर्न, टक्कर और...CCTV में दिखा जयपुर अग्निकांड के पीछे का सच01:48Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल01:22शरमा गईं IAS टीना डाबी, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा01:51पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या कुछ हुआ था02:19'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल01:48SDM थप्पड़कांड: हर तरफ बवाल और राजस्थान ठप, नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस03:21खाटू श्याम मंदिर: भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव02:20सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन गायब- Watch Video01:35टीना डाबी ने BJP नेता सतीश पूनिया के सामने 5 बार क्यों झुकाया सिर-Watch Video01:37100 ड्रोन-100 व्यंजन...बिजनेसमैन ने पत्नी के 50वें जन्मदिन पर दी ग्रैंड पार्टी