Video: राजस्थान के नाथद्वारा में गोवर्धन महोत्सव, गायों को सजाया गया... मच गई अन्नकूट की लूट

गोवर्द्धनपूजा एवं कान जगाई के लिये गायों को ले जाने के लिये समुचित बेरिकेडिंग लगाई गई है। सबसे खास अन्नकूट महोत्सव के दौरान वहां आने वाले प्रसादी लूटने वाले आदिवासियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। नाथद्वारा की अन्नकूट पूजा सबसे ज्यादा फेमस है

वीडियो डेस्क। राजसमंद जिले में स्थित नाथद्वारा में विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर में गोपाष्टमी, गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव बड़े ही धूमधाम मनाया गया। श्रीनाथजी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव के चलते देश विदेश से श्रद्धालु पहुंचे जिनकी संख्या करीब एक लाख से ज्यादा रही और इन सभी श्रद्धालुओं ने सुबह से लेकर देर रात का मंदिर के अंदर का महोत्सव का आनंद उठाया। सबसे खास बता यह है कि इस मंदिर में मोबाइल और कैमरा ले जाना सख्त मना है।

आपको बता दें कि श्रीनाथजी मंदिर महंत के द्वारा वर्षों पुरानी परम्परा को आज भी निभाया जा रहा है। गोवर्धन पूजा के दिन गौ माताओं को मंदिर में आने का विशेष न्यौता दिया गया जिसे कान जगाई रस्म के नाम से जाना जाता है। मंदिर में गायों के खेलने के लिए कई किलोमीटर तक मिट्टी बिछा गई और उसके बाद इन सभी गायों को मंदिर में प्रवेश दिया गया। गायों को मंदिर में प्रवेश देने के साथ ही गोस्वामी चिरंजीवी विशाल बावा के द्वारा भगवान गोवर्धन की विशेष पूजा की गई  और उसके कुछ समय बाद गायों से गुंदने की हाथ जोड़कर प्रार्थना की गई। श्रीनाथजी मंदिर पहुंची गौशाला से लगभग 200 से ज्यादा गायों को मंदिर विशेष निमंत्रण पर लाया जाता है। इन सभी गायों को गौशाला से साल में एक बार बाहर निकाला जाता है। जब इन्हें बाहर लाया जाता है तो ग्वालों द्वारा इन गायों को पूरी से सजाया व महंदी लगाई जाती है, जो कि देखने में काफी सुंदर लगती है। 
गोवर्द्धनपूजा एवं कान जगाई के लिये गायों को ले जाने के लिये समुचित बेरिकेडिंग लगाई गई है। सबसे खास अन्नकूट महोत्सव के दौरान वहां आने वाले प्रसादी लूटने वाले आदिवासियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। इस महोत्सव की सबसे खास बात यह है कि वर्षों पुरानी परम्परा को आज भी मंदिर मंडल द्वारा निभाया जा रहा है। आज के दिन राजसमंद जिले के आदिवासी मंदिर में पहुंचते हैं और अन्नकूट प्रसाद को लूटते हैं। इन आदिवासियों द्वारा प्रसाद लूटने के लिए अपने अपने घर से कपड़े का थेला पीठकर टांगकर लाते हैं तो वहीं मंदिर में रखे टोकरे व मटके में रखे प्रसाद को लूटते हैं। परम्परा के अनुसार ये आदिवासी प्रसाद लूटने के बाद अपने कस्बे में लूटे गए अन्नकूट प्रसाद का वितरण करते हैं।

01:16CM भजनलाल की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से जारी सिलसिला02:03ट्रक का यूटर्न, टक्कर और...CCTV में दिखा जयपुर अग्निकांड के पीछे का सच01:48Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल01:22शरमा गईं IAS टीना डाबी, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा01:51पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या कुछ हुआ था02:19'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल01:48SDM थप्पड़कांड: हर तरफ बवाल और राजस्थान ठप, नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस03:21खाटू श्याम मंदिर: भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव02:20सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन गायब- Watch Video01:35टीना डाबी ने BJP नेता सतीश पूनिया के सामने 5 बार क्यों झुकाया सिर-Watch Video