राजस्थान के जयपुर में अतिक्रमण पर हो रही कार्रवाई को रोकने के लिए शख्स पानी की टंकी पर चढ़कर चीखने चिल्लाने लगा। अधिकारी परेशान थे लेकिन तभी मुधमक्खियों ने टंकी पर हमला कर दिया और शख्स नीचे उतर गया। जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिया।
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण यानी जेडीए ने आज विश्वकर्मा इलाके में स्थित मल्होत्रा नगर में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त क्या कराया । वहां एक व्यक्ति ने तगड़ा सीन क्रिएट कर दिया। जेडीए अफसरों ने बताया कि करीब 10 बीघा सरकारी भूमि पर 40 50 साल से कुछ परिवारों ने कब्जा कर रखा था । इस जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए पिछले कुछ महीनों में जेडीए ने इन लोगों को काफी नोटिस दिए ,लेकिन सिर्फ कुछ परिवार ही यहां से गए । अन्य लोगों ने कब्जा नहीं छोड़ा । आज जब जेडीए दलबल सहित पहुंचा तो वहां रहने वाले एक व्यक्ति ने ड्रामा क्रिएट कर दिया। वह भागकर करीब 12 मंजिल ऊंची पानी की एक टंकी पर जा पहुंचा और वहां से छलांग लगाने के लिए चीखता चिल्लाता रहा । लेकिन कुछ देर में ही अचानक उस पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया और वह दौड़ कर नीचे आ गया । बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया । जेडीए के अधिकारी रघुवीर सैनी ने कहा कि इस जमीन की कीमत करीब 300 करोड रुपए है । अब सरकार इस जमीन पर कई योजनाएं लाने की तैयारी कर रही है।