मुख्यमंत्री समेत राजस्थान के 15 मंत्री और 20 से भी ज्यादा अफसरों ने यह दिवाली का त्यौहार इन बच्चों के साथ मनाया । जयपुर में आज दोपहर सीएम हाउस में उनके साथ दिवाली मनाई गई। सीएम ने बच्चों के साथ गेम खेले, मिठाई खिलाई
जयपुर। देश दुनिया में कल से दिवाली का 5 दिन त्यौहार शुरू हो जाएंगे। लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज ही दिवाली मना ली। उन्होंने राजस्थान के 200 विशेष मेहमानों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया ,उन्हें अपने घर ससम्मान बुलवाया ,उनके साथ पटाखे चलाएं, आतिशबाजी की और मिठाइयां खिलाकर उन्हें उपहार देकर विदा किया । दरअसल इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के उन बच्चों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया जिन बच्चों के माता और पिता दोनों उन्हें कोविड-19 में छोड़ गए थे। वह बच्चे अनाथ हो गए थे। मुख्यमंत्री समेत राजस्थान के 15 मंत्री और 20 से भी ज्यादा अफसरों ने यह दिवाली का त्यौहार इन बच्चों के साथ मनाया । राजस्थान के कई जिलों से अफसर को इसकी जिम्मेदारी दी गई और 200 बच्चों की एक लिस्ट जमा की गई । इसके बाद बच्चों को सरकारी कर्मचारियों के साथ और उनके परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के साथ जयपुर लाया गया । जयपुर में आज दोपहर सीएम हाउस में उनके साथ दिवाली मनाई गई।