इस पूरे घटनाक्रम में गनीमत यह रही कि पुलिस कुछ समय बाद ही मौके पर पहुंच गई। यदि पुलिस जल्द से जल्द मौके पर नहीं आती तो व्यापारी उसकी पीट पीट कर हत्या कर देते। राजस्थान के भरतपुर की घटना चर्चा में है
वीडियो डेस्क। राजस्थान के भरतपुर जिले में धर्म के आधार पर एक चोर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। चोरी करने के लिए इलाके में घूम रहा था। जो पहले भी इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका था। हालांकि वह कभी भी पकड़ा नहीं गया। लेकिन सीसीटीवी कैमरा में उसका चेहरा रिकॉर्ड होने के कारण लोग उसे पहचान चुके थे। चोर भरतपुर के कामा इलाके की नगर पालिका के पास बस स्टैंड की तरफ घूम रहा था। लेकिन इसी दौरान व्यापारियों ने उसे पकड़ लिया मेरा और एक कोल्ड ड्रिंक के एक गोदाम में बंद कर दिया। इसके बाद करीब 1 घंटे तक व्यापारियों ने उस चोर के साथ बुरी तरह से मारपीट भी की। ऐसे में चोर बार-बार बोलता रहा कि वह हिंदू है उसे मत मारो। जैसे तैसे चौहान ने अपना आधार कार्ड व्यापारियों को दिखाएं तो उन्होंने मारपीट करना बंद किया। व्यापारियों को शक था कि आरोपी मेव है। हालांकि जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि पहले जो उसने चार चोरिया की। उसका सामान वह बेच चुका है। आज भी वह रैकी करने के लिए ही इलाके में घूम रहा था।