4 महीने से तलाश रहे थे परिजन, गड्डे में गड़ा हुआ मिला बेटा...राजस्थान का हैरान करने वाला मामला

राजस्थान के सीकर में लापता हुए जिस शख्स की पुलिस 4 महीन से तलाश कर रही थी उसका शव सीवर के गड्डे में गड़ा हुआ मिला जो कंकाल बन चुका था। मामूली सी बात पर शख्स की हत्या कर दी गई। 4 लोग गिरफ्तार

सीकर। राजस्थान के सीकर से बेहद हैरान करने वाली खबर हुई है । मामूली सी बात पर एक व्यक्ति की हत्या कर उसका शव सीवर के लिए खोदे गए कुएं में डाल दिया गया।  4 महीने तक पुलिस लगातार जांच पड़ताल और तलाश करती रही । आखिर पुलिस ने इस घटना का राज खोल ही दिया । पुलिस ने इस मामले में महेंद्र समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है । जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल है । दरअसल जिसकी हत्या की गई उसका नाम श्रवण था वह अवैध तरीके से शराब बेचता था । जिसे लेकर महेद्र और उसके परिवार वालों से श्रवण का झगड़ा हुआ था।  4 महीने पहले अचानक श्रवण गायब हो गया था । आज पता चला कि महेंद्र और अन्य लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और सीवर के लिए खोदे गए कुएं में उसको गाड़ दिया था । आज पुलिस ने कुआं खोदा तो वहां सिर्फ कंकाल मिला । इस घटना के बाद परिवार बेकाबू है और एक करोड़ रुपए एवं सरकारी नौकरी की मांग कर रहा है।
 

03:15Jaipur के शिव मंदिर में उपद्रवियों ने की तोड़फोड़, इलाके में फैला तनाव03:05Jaipur Bomb Blast Case 2008 के 4 आरोपियों को उम्रकैद, पीड़ितों का छलका दर्द05:26Waqf Bill Passed in LS: मुस्लिम समुदाय ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के लगाए नारे, फटाके फोड़ मनाया जश्न02:59Waqf Bill : Syed Naseruddin Chishty ने की PM Modi की तारीफ, जताई ये इच्छा03:02राजस्थान में 35 लाख करोड़ का MOU, मंत्री Rajyavardhan Rathore ने दिया बड़ा अपडेट02:00Eid-Al-Fitr पर Jaipur ईदगाह से सामने आया सबसे बेहतरीन वीडियो, हिंदुओं ने भी...01:33Eid-al-Fitr पर Ajmer में खुला जन्नती दरवाजा, उत्साहित नजर आए नमाजी05:561913 Ford Model T से 1923 Austin तक, Jaipur की खूबसूरती को निखार रहीं ये 100 विंटेज कारें19:05Rang Panchami: उदयपुर के जगदीश मंदिर में दिखा उल्लास और श्रद्धा का अनूठा संगम02:23Barood Ki Holi:Udaipur की दिवाली वाली होली, 500 साल पुरानी है परंपरा, आतिशबाजी कर देगी हैरान