डॉक्टर ने ये सफाई दी कि वे सिर्फ इस डॉग को निगम के बाडे में छोडने जा रहे थे। वह अक्सर घर में घुस जाता था और घर के बाहर भौंकता रहता था। राजस्थान के जोधपुर का ये वीडियो दिल दहला देने वाला है
जोधपुर। एक बेजुबान स्ट्रीट डॉग की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह कुछ खाने की तलाश में एक डॉक्टर साहब के घर में घुस गया। उसके बाद डॉक्टर ने डॉग के साथ जो किया उसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया। डॉक्टर ने डॉग का मुंह रस्सी से बांधा और उसके बाद उसे शहर में अपनी कार से घसीटता रहा, कुछ देर तक तो डॉग दौड़ता रहा लेकिन उसके बाद जब वह निढ़ाल हो गया तो वह कार से खींचता रहा। इस घटना के वीडियो लोगों ने मेनका गांधी को भेजे। उसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि शास्त्री नगर क्षेत्र में रहने वाले डॉक्टर रजनीश गालवा एमजीएस अस्पताल में सरकारी डॉक्टर हैं। उन्होनें अपनी कार से रविवार को एक डॉग को बांधा। उसे पूरी सड़कों पर दौडाया।
इसकी जानकारी जब डॉग्स के लिए काम करने वाली संस्थाओं और एनजीओ को मिली तो पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। उसके बाद नेपाल में किसी कार्यक्रम में शिरकत करने आई मेनका गांधी तक बात पहुंची तो उन्होनें शास्त्री नगर एसएचओ को फोन कर कहा कि केस दर्ज करें। एसएचओ ने केस दर्ज किया। उसके बाद तो डॉक्टर की कार भी जब्त कर ली गई। डॉक्टर ने अपनी पत्नी को थाने भेजा ताकि केस सैटल हो जाए, लेकिन ऐसा हो नही सका। उधर डॉक्टर ने ये सफाई दी कि वे सिर्फ इस डॉग को निगम के बाडे में छोडने जा रहे थे। वह अक्सर घर में घुस जाता था और घर के बाहर भौंकता रहता था। इस पूरे घटना के वीडियो वायरल होने के बाद अब डॉक्टर गालवा के सीनियर डॉक्टर एनएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर दिलिप कच्छवाहा ने भी डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।