सभी आरोपियों ने भरतपुर के गांव में रहकर ही किडनैपिंग की प्लानिंग की थी। एक्सीडेंट करना और फिर 16 साल के बच्चे का किडनैप करना यह सभी इनकी प्लानिंग का ही एक हिस्सा था। राजस्थान की पुलिस भी हैरान है।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के मेवात इलाके भरतपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बच्चे का किडनैप करने की कोशिश के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया है। इन आरोपियों को पुलिस नहीं बल्कि ग्रामीणों ने ही पकड़ा। पकड़ने के बाद दोनों को पेड़ और पलंग से बांधकर जमकर पिटाई भी की। दोनों फर्जी पुलिसकर्मी बनकर एक बच्चे का किडनैप कर ले आए थे। जिन्हें कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया गया।
पुलिस के मुताबिक तस्लीम नाम का एक लड़का जो स्कूल में पढ़ता है। उसे उसका चचेरा भाई असजद स्कूल से वापस लाने के लिए गया था। जब दोनों भाई वापस घर लौट रहे थे दोस्त सोहेल और एक अन्य युवक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों नीचे गिर गए। इसी बीच दूसरी बाइक पर फर्जी पुलिसकर्मी बनकर आए अब्दुल और अजरू तस्लीम को उठाकर अपनी बाइक पर बैठा लिए और हरियाणा की तरफ भागने लगे। जब असजद ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो सोहेल और सोहेल के साथ का एक अन्य युवक ने उसके साथ लड़ाई झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसी बीच असजद को पता चल गया कि उसका भाई किडनैप हो गया है। ऐसे में उसने तुरंत इस बात की सूचना हरियाणा से पहले आने वाले गांव में अपने रिश्तेदारों को दे दी। घटनास्थल से करीब 7 किलोमीटर दूर जाने पर रिश्तेदारों ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। जिन्हें पहले तो पेड़ से बांधा और पिटाई की। उसके बाद पलंग से दोनों के हाथ पैर बांध दिए और उसके बाद पुलिस को बुलाया।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आए हैं कि जब दोनों बदमाश बच्चे को किडनैप करके लेकर जा रहे थे तो रास्ते में उन्होंने उस पर पिस्तौल तानी और उसे मारने की बात भी कह रहे थे। बच्चे के मुताबिक दोनों बदमाश यह भी बोल रहे थे कि बच्चे को यहां फिर और कहीं। माना जा रहा है कि यह किडनैप फिरौती मांगने के लिए किए गया होगा। लेकिन आरोपियों को इतना टाइम मिला ही नहीं कि वह बच्चे को किसी सुरक्षित जगह ले जाकर उसके परिजनों से फिरौती मांग सके। पुलिस के मुताबिक घटना में शामिल दो आरोपी अभी फरार है।