राजस्थान के जयपुर में भीषण हादसा हो गया है। जिसमें एक पिता पुत्र की मौत हो गई। एक ट्रैक्टर ट्रॉली खेत के कच्चे में गिरी गई। वह रॉन्ग साइड जा रहा था इस कारण भी पिता पुत्र की बाइक बेकाबू हो गई थी।
वीडियो डेस्क। जयपुर ग्रामीण के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में आज दोपहर करीब 12:00 बजे के आसपास एक भीषण सड़क हादसा हुआ । अपनी लेन में सुरक्षित तरीके से चल रहे पिता पुत्र को अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया । दोनों को रौंदने के बाद भी ट्रक चालक नहीं रुका और वह ट्रक भगाता हुआ ले गया । यह पूरा घटनाक्रम हादसा स्थल के नजदीक एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया।
इस दौरान रॉन्ग साइड जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली भी बेकाबू होकर कच्चे में जा गिरी। इस घटना के बाद अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही पिता पुत्र को रौंदकर भागने वाले ट्रक चालक की तलाश कर रही है। गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि आज सवेरे पिता-पुत्र बाइक से जयपुर शहर की ओर आ रहे थे ,इस दौरान यह खतरनाक हादसा हुआ । परिवार को इसकी सूचना दी गई तो परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद जो ट्रैक्टर ट्रॉली खेत के कच्चे में गिरी वह ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक भी ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गया। वह रॉन्ग साइड जा रहा था इस कारण भी पिता पुत्र की बाइक बेकाबू हो गई थी।