जयपुर: विश्व पर्यटन दिवस पर विदेशियों का स्वागत... हवामहल, आमेर,जंतर मंतर पर एंट्री फ्री, बजाया गया ढोल

पर्यटन विभाग राजस्थान ने प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर विदेशी मेहमानों का राजस्थानी तरीके से स्वागत किया है।  सबसे ज्यादा पर्यटक जयपुर पहुंचे हैं।  जयपुर में आमेर,  महल , हवा महल,  जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल में आज एंट्री फ्री रही है ।

वीडियो डेस्क। यह नजारा जयपुर का है।  जहां रंग बिरंगे कपड़े पहन ढोल की आवाज पर विदेशियों ने इतना जबरदस्त भंगड़ा किया कि देखने वालों की लाइन लग गई।  भंगड़ा जरूर विदेशी स्टाइल में था लेकिन अंदाज पूरा देसी था। विदेशियों ने ढोल की आवाज को इतना इंजॉय किया कि काफी देर तक नाच गाना चलता ही रहा। दरअसल आज विश्व पर्यटन दिवस है और आज पर्यटन विभाग राजस्थान ने प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर विदेशी मेहमानों का राजस्थानी तरीके से स्वागत किया है।  सबसे ज्यादा पर्यटक जयपुर पहुंचे हैं।  जयपुर में आमेर,  महल , हवा महल,  जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल में आज एंट्री फ्री रही है । सभी जगहों पर तिलक लगाकर पर्यटकों  का सत्कार किया गया है । पर्यटन विभाग के अफसरों का कहना था कि आमेर महल में आज सवेरे जब विदेशी मेहमानों का स्वागत किया जा रहा था।  तो ढोल ताशे बज रहे थे । कुछ पर्यटक उस पर डांस करने लगे तो माहौल खुशनुमा हो गया।  रशिया,  इटली,  इंग्लैंड से आए विदेशी खूब झूमे और नाचे। हवा महल और जंतर-मंतर पर भी बड़ी संख्या में पर्यटन पर्यटक मौजूद रहे। जयपुर के अलावा जोधपुर, उदयपुर,  दौसा समेत राजस्थान के लगभग सभी शहरों में यही हाल रहा।

03:10Jaipur: 'IIT Baba’ उर्फ Abhey Singh पर केस दर्ज, होटल में कर दिया खतरनाक कांड!02:02India Vs Pakistan Match को लेकर बोले नन्हें उस्ताद, क्या पूरी होगी विश?01:36महिलाओं और युवाओं को राजस्थान सरकार ने बजट 2025 में क्या दिया01:41राजस्थान बजट 2025: भजन लाल सरकार ने किसानों पर की सौगातों की बौछार02:54'एक साल में 1.25 लाख भर्तियां', राजस्थान बजट की 20 सबसे बड़ी बात । Rajasthan Budget 202501:26देश का खाते हैं और देश के ही विरोध में बोलते हैं, ममता को भी जनता डिलीट करेगीः Balmukund Acharya01:20सालासर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे केजरीवाल, बाहर लगे 'मोदी-मोदी' के नारे01:37राजस्थान में बोरवेल उगल रहा आग, रहस्यमयी लपटों से ग्रामीणों में सनसनी01:24धोखा दे गई नेताजी की कार... इलेक्ट्रिक गाड़ी का ये हाल देख सोच में पड़ गए लोग01:16CM भजनलाल की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से जारी सिलसिला