पर्यटन विभाग राजस्थान ने प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर विदेशी मेहमानों का राजस्थानी तरीके से स्वागत किया है। सबसे ज्यादा पर्यटक जयपुर पहुंचे हैं। जयपुर में आमेर, महल , हवा महल, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल में आज एंट्री फ्री रही है ।
वीडियो डेस्क। यह नजारा जयपुर का है। जहां रंग बिरंगे कपड़े पहन ढोल की आवाज पर विदेशियों ने इतना जबरदस्त भंगड़ा किया कि देखने वालों की लाइन लग गई। भंगड़ा जरूर विदेशी स्टाइल में था लेकिन अंदाज पूरा देसी था। विदेशियों ने ढोल की आवाज को इतना इंजॉय किया कि काफी देर तक नाच गाना चलता ही रहा। दरअसल आज विश्व पर्यटन दिवस है और आज पर्यटन विभाग राजस्थान ने प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर विदेशी मेहमानों का राजस्थानी तरीके से स्वागत किया है। सबसे ज्यादा पर्यटक जयपुर पहुंचे हैं। जयपुर में आमेर, महल , हवा महल, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल में आज एंट्री फ्री रही है । सभी जगहों पर तिलक लगाकर पर्यटकों का सत्कार किया गया है । पर्यटन विभाग के अफसरों का कहना था कि आमेर महल में आज सवेरे जब विदेशी मेहमानों का स्वागत किया जा रहा था। तो ढोल ताशे बज रहे थे । कुछ पर्यटक उस पर डांस करने लगे तो माहौल खुशनुमा हो गया। रशिया, इटली, इंग्लैंड से आए विदेशी खूब झूमे और नाचे। हवा महल और जंतर-मंतर पर भी बड़ी संख्या में पर्यटन पर्यटक मौजूद रहे। जयपुर के अलावा जोधपुर, उदयपुर, दौसा समेत राजस्थान के लगभग सभी शहरों में यही हाल रहा।