राजस्थान के बीकानेर में सड़क पर चल रही एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई। जो पहले तो सामने खड़ी एक कार से टकराई। ऐसे में ड्राइवर ने कार मोड़ ली। एक के बाद एक कार ने 3 बार टक्कर मारी
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले के एक तेज रफ्तार के कहर के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले 2 दिन से चलकर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर शहर के मुख्य इलाके में अपना कहर मचाती है। जो कभी दुकान में तो कभी किसी चाय की थड़ी में घुसकर नुकसान करती है। तेज रफ्तार कार के ड्राइवर का खुद पर इतना कंट्रोल भी नहीं रह पाता है कि वह गाड़ी को रोक भी सके। इस तेज रफ्तार कार ने एक स्कूली छात्रा को भी टक्कर मार दी थी। जिसका अभी इलाज जारी है। मामले में अभी किसी किसी ने भी शिकायत नहीं दी है।
दरअसल घटना रविवार को बीकानेर की ही जयनारायण व्यास कॉलोनी में सर्किल के पास हुई। सड़क पर चल रही एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई। जो पहले तो सामने खड़ी एक कार से टकराई। ऐसे में ड्राइवर ने कार मोड़ ली। लेकिन इसके बाद भी कार्ड नहीं रुकी और सड़क किनारे बनी एक चाय की थड़ी से टकराई जिससे वहां सामान बिखर गया। इसके बाद कार ने सड़क किनारे गुजर रही एक लड़की को भी टक्कर मार दी। जो भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
आसपास के लोगों ने जब यह घटनाक्रम होते हुए देखा तो उन्होंने पहले तो गाड़ी के ड्राइवर को बाहर निकाला और उसे लात घुसों से मारना शुरू कर दिया। इसके बाद कार में बैठे एक अन्य युवक के साथ में भी मारपीट की। हालांकि इस दौरान दूसरा युवक वहां से फरार हो गया। मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से एफ आई आर दर्ज नहीं करवाई गई थी। ऐसे में पुलिस ने भी कोई कदम नहीं उठाया है। हालांकि इस घटना की वीडियो और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।