पुलिस को 50 सेकंड का एक सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा गया है जो रात का है। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर में वर्कशॉप के बाहर खड़ी दो लग्जरी गाड़ियों में आग लगाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
वीडियो डेस्क। जयपुर के सांगानेर थाना इलाके से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। किसी पुरानी रंजिश को लेकर दो बदमाशों ने एक वर्कशॉप के बाहर खड़ी 3500000 रुपए की दो गाड़ियों को फूंक दिया । मात्र 50 सेकंड में दोनों कारें जलकर नष्ट हो गई। दोनों कारों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई गई थी । इस घटनाक्रम में सांगानेर निवासी रामजी लाल शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस को 50 सेकंड का एक सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा गया है जो रात का है । पुलिस ने बताया कि श्रीनाथ नगर में मेहता ऑटो पार्ट्स के नाम से दुकान और वर्कशॉप है। वर्क शॉप के बाहर 3 गाड़ियां खड़ी थी। 3 में से 2 गाड़ियां एक टाटा सफारी और एक अन्य लग्जरी कार थी। दोनों को रात 1:00 बजे बाद दो बदमाशों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कुछ मदद नहीं मिल सकी है। उन लोगों के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है जिनका रामजीलाल या उनके स्टाफ से किसी तरह का झगड़ा था।